From - O.P. Nigam
🌷 मातृ दिवस🌷
दुनिया का पहला "प्रेम"- माँ
सबसे कीमती "वरदान"- माँ
धरती पर "इश्वर की कहानी"- माँ
खुशियों के बाग़ में "बागवान"- माँ
प्रकृति के सौंदर्य का पहला "उपहार"- माँ
काँटों भरी राहों में फूलों का "एहसास"- माँ
खुशियों के अनमोल खजाने की "राह"- माँ
प्यार और डांट का खट्टा-मिट्ठा "खेल"- माँ
गैरों की दुनिया में अपनों का "विश्वास"- माँ
कुदरत की संपूर्ण व्यवस्थित "व्यवस्था"- माँ
🌷 शुभ कामनाएं 🌷