किसान महापंचायत के पदाधिकारियों को दो मिनट मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

      Jaipur. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में ज़ूम मिटिग करके कोरोना वायरस के कारण देहान्तवास हुए. किसान महापंचायत के दो कर्मवीर पदाधिकारी श्री कृष्ण मुरारी जी नागर (बांरा नगर, अध्यक्ष) एवं श्री बजरंग लाल  मीणा (कोटा संभाग, संगठन मंत्री) को कल रात 8 बजे श्रदांजलि सभा रखकर दिंवगत आत्माओ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जाट ने बताया कि इन दोनो दिवंगत कार्यकर्ताओं ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को गारंटीड कानून बनाने को लेकर शाहजहांपुर बोर्डर पर पड़ाव शूरु किया। इन्होने प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर खरीद केन्द्र खुलवाने को लेकर दूदू से जयपुर पैदल कूंच में भी योगदान रहें। प्रदेश भर के आन्दोलनो में सक्रिय भूमिका रहीं।

     प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह द्वारा बताया गया बारां जिले में किसान आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, साथ ही किसानों के सहयोग में 2016 से लगातार आन्दोलन किया। जिसमें पानी, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, ऋण मुक्ति, बिजली-पानी के मुद्दे को लेकर भी संघर्ष किया ।

      प्रदेशाध्यक्ष युवा रामेश्वर चौधरी, प्रो. गोपाल मोदानी जयपुर महानगर अध्यक्ष, नाथू लाल  जोधपुर संभाग अध्यक्ष, पिन्टू  यादव प्रदेश युवा महामंत्री, सीताराम खर्रा शास्त्री टोंक जिला महामंत्री, आशिष  जाजुन्दा अजमेर लोकसभा प्रभारी सहित समस्त किसान महापंचायत के पदाधिकारियों द्वारा दिंवगत आत्माओ को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।