उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुरादाबाद में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
(फोटो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद का औचक निरीक्षण किया) |
इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुरादाबाद के मनोहरपुर गांव में निगरानी समितियों और RRT टीम द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण एवं टेस्टिंग कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही मेडिकल किट की उपलब्धता की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण की लड़ाई के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 21A में अस्थाई अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है । ऑक्सीजन की सुविधाओं से युक्त यह अस्पताल 50 बेड वाला होगा इस अस्पताल का कार्य संचालन 8 मई 2021 से शुरू होगा ।
उत्तर प्रदेश के अंदर लगभग 90 लाख लोगों को एंटी कोरोना वायरस के वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है इनके साथ पहली पहले डोज ले चुके व्यक्तियों में से लगभग 15 लाख लोगों को एंटी कोरोना वायरस के वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है । प्रदेश के अंदर 18 से 44 साल तक की उम्र वाले लगभग 85,000 व्यक्तियों को अब तक एंटी कोरोना वायरस वैक्सीन पहली डोज दी जा चुकी है, यह जानकारी प्रेस को संबोधित करते हुए चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव आलोक के द्वारा दी गई ।
प्रदेश के अंदर शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 28,076 नए मामले आए हैं तथा 33,117 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।अब तक 11,84,688 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं ।