विधुत निगम कार्मिकों का Covid-19 से बचाव हेतु टीकाकरण केम्प लगवाने व अन्य मुख्य समस्याओं हेतु ज्ञापन

News from - मुकुट बिहारी लाल 

     जयपुर। राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन व अन्य मुख्य समस्याओं हेतु ज्ञापन सौंपा -

1.   माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार, जयपुर।

2.   श्रीमान प्रमुख शासन सचिव, वित्त विभाग राजस्थान, सचिवालय, जयपुर।

3.   श्रीमान प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग, राज. सरकार, जयपुर।

4.   श्रीमान प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग राज., सचिवालय, जयपुर।

5.   श्रीमान चैयरमेन डिस्कॉम्स, विधुत भवन, जयपुर।

6.   श्रीमान अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, रा.रा.वि.प्र.नि.लि. विधुत भवन, जयपुर।

7.   श्रीमान अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, रा.रा.वि.उ.नि.लि. विधुत भवन, जयपुर।

8.   श्रीमान प्रबन्ध निदेशक, जयपुर / अजमेर / जोधपुर डिस्कॉम, जयपुर / अजमेर / जोधपुर।

9.   श्रीमान अति. निदेशक (मेडि.), राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, (साधारण बीमा निधि) वित्त-भवन, डी-ब्लॉक, द्वितीय तल, जनपथ, ज्योती नगर, जयपुर (राज.)। 

                             (पृथ्वीराज गुर्जर - प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी स्टेशन)
1)   राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (RGHS)  में विधुत निगमों यथा RVUNL, RVPNL, JVVNL, AVVNL, JdVVNL के कर्मचारियों, अधिकारियों व निगम पेंशनर्स का पंजियन प्रोसेस अविलंब शुरू करवाने, एवम्

2)   राजस्थान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के भाँति कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाऊन/कर्फ्यु में ड्यूटी पर 24x7 तैनात विधुत निगमों के कर्मचारियों व अधिकारियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने की स्थिति में 50 लाख रू ex-gratia देने का आदेश जारी करने, तथा ड्यूटी के दौरान कोराना संक्रमण से जिन बिजली कर्मचारियों / अधिकारियों की मृत्यु हो चुकी है उनके आश्रितों को राशि 50 लाख रू. ex-gratia देने के आदेश अविलंब जारी करने, एवम्

3)   विधुत निगमों में कार्यरत कर्मचारियों व अभियन्ताओं के शीघ्र टीकाकरण के लिये प्रत्येक विधुत उत्पादन केन्द्र, विधुत प्रसारण केन्द्र, विधुत वितरण केन्द्र, प्रत्येक वृत्त / खण्ड / उपखण्ड व संभाग स्तर पर विधुत कार्यालयों में कोविड-19 टीकाकरण के विशेष शिविर लगाये जाने के आदेश जारी करने की कृपा करें एवम् की गई कार्यवाही से विनम्र प्रार्थी को संसुचित किये जाने की कृपा करें।

     यदि अतिशीघ्र उक्त माँगो / समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो मजबूरीवश समस्त बिजली कर्मचारी एवम् अधिकारी प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करेंगे।