News from - Pappu lal keer
र्श्रीगंगानगर. आम आदमी पार्टी मंहगी बिजली, दूषित जल तथा पैट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से आमजन को राहत प्रदान करने की मांग को लेकर 28 जून को निकालेगी रोष मार्च तथा मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी. आज र्श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष (आम आदमी पार्टी) शंकर मेघवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी लगातर जनता के ज्वलंत मुद्दों मंहगी बिजली, दूषित जल पैट्रोल-डीजल की बेतहासा वृद्धि को लेकर संघर्षरत है! मेघवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है --
![]() |
(शंकर मेघवाल) |
1.बिजली की दरों को अविलम्ब कम किया जाए
2. कोरोना काल के दौरान 2 माह का बिजली बिल माफ़ किया जाए
3. प्रति माह 200 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाए
4. पंजाब से आ रहे दूषित जल का स्थाई निराकरण किया जाए
5. पैट्रोल-डीजल पर भारी भरकम वेट की दरों को कम करके आम जन को राहत प्रदान की जाए.
अपनी इन मांगो को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा 28जून को सुबह 11बजे रोष मार्च निकाला जायेगा. यह मार्च सुबह 11बजे बाबा साहब अम्बेडकर चौक से शुरु होकर, गांधी चौक होते हुए रेल्वे स्टेशन रोड से महाराजा गंगा सिंह चौक पर सम्पन्न होगा.