उत्तर प्रदेश में अब तक 3 करोड से अधिक किया गया टीकाकरण

उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक 3.4 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं । अगस्त तक 10 करोड़ के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण रफ़्तार मंद  पड़ चुकी है पिछले 24 घंटे में 2.77 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किए जा चुके है, प्रदेश में अब तक 5 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं ।

     प्रदेश में कोरोना संक्रमण ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा 15 लाख से अधिक मेडिकल किट का वितरण किया जा चुका है, कोरोना संक्रमण की रफ्तार प्रदेश सरकार के ट्रेक, ट्रेस और ट्रीट रणनीति के तहत मंद पड़ी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस घटकर 3,197 रह गए हैं । बीते 24 घंटों में मात्र 173 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । प्रदेश में अब तक 114 ऑक्सीजन प्लांटों में उत्पादन तो किया जा चुका है जब कि प्रदेश के अंदर 528 ऑक्सीजन प्लांट्स की होनी है स्थापना होनी है।

(फोटो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए)

     प्रदेश सरकार ने कोरोना को मध्य नजर रखते हुए साप्ताहिक बंदी को यथावत रखा है । प्रदेश में साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार रहेगी बाकी दिन बाजार खुला रहेगा ।

     लखनऊ में दिव्यांगों के लिए देश का पहला स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है । यह स्टेडियम शकुंतला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर में तैयार किया गया है । इस स्टेडियम का लोकार्पण अगले महीने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे । स्टेडियम में रात्रि खेल के लिए फ्लड लाइट की व्यवस्था भी की गई है ।