News from - RATAN KUMAR
21जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवश पर आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन कर तोहफ़ा दें राज्य सरकार
राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा अपने पदनाम परिवर्तन के लिए लगातार 30 दिनों से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है. संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा, धर्मेंद्र फोगाट ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि एलोपैथ नर्सेज का पदनाम परिवर्तन नर्सेज दिवस पर नर्सिंग आफिसर और पदन्नोति पर सिनियर नर्सिंग आफिसर कर दिया जबकि जबकि सामान योग्यता, समान कार्य होने के बावजूद भी आयुर्वेद नर्सेज का पदनाम यथावत रखा हुआ है.
(आयुर्वेद नर्सेज का लगातार 30 दिन से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी) |
जिसके चलते आयुर्वेद नर्सेज लगातार 30 दिन से काली पट्टी बांधकर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन करने से राज्य सरकार पर किसी प्रकार का वित्तीय भार नहीं पड़ रहा है फिर भी सरकार की इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
प्रदेश प्रवक्ता रतन कुमार ने बताया प्रदेश का आयुष नर्सेज कोरोना जैसी महामारी में चेक पोस्ट, आयुष कोविड सेंटर, कोविड-19 सेंटर, कोरोना शैम्पलिंग कार्य में अग्रणी रूप से कार्य कर रहा है फिर भी राज्य सरकार द्वारा आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन नहीं किया गया है. इससे आयुष नर्सेज ने क्षुब्द्ध होकर 8 जून को प्रदेश के सभी उपखंड स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम अपना ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन सरकार ने आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया है यदि सरकार उन्हें जल्द ही पदनाम परिवर्तन तोहफ़ा नहीं देती है तो आयुष नर्सेज द्वारा बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जब तक सरकार आयुष नर्सेज की मांग नहीं मान लेती है तब तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।