लगातार 44 वें दिन आयुष नर्सेज का काली पट्टी बांध कर विरोध जारी

News from - रतन कुमार (प्रदेश प्रवक्ता-राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति) 

मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव महोदय को पदनाम परिवर्तन हेतु राजस्थान के विधायको ओर सांसद महोदय के अनुशंसा पत्र साथ ज्ञापन सौंपा

     राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन कर आयुष नर्सिंग ओफिसर करने को लेकर प्रदेश भर में आयुष नर्सेज का काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन लगातार 44 वें दिन भी जारी रहा ।

     राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा ओर धर्मेंद्र फोगाट  ने संयुक्त रूप से बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर ऐलोपैथिक नर्सेज कर्मियों को प्रदेश सरकार द्वारा पद नाम परिवर्तन कर नर्सिंग ओफिसर कर तोहफा दिया गया है , परंतु आयुर्वेद नर्सेज कर्मियों की विगत कई वर्षों से चली आ रही पदनाम परिवर्तन की मांग को सरकार ने नहीं सुनी जिसके कारण आयुष नर्सेज कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया जिसके कारण  राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय और आयुर्वेद मंत्री महोदय जी को दिनांक 15 मई 2021 को पत्र लिखकर दिनांक 17 मई से प्रदेश भर के आयुष नर्सेज द्वारा अपने अपने कार्य स्थल पर अपने अपने कार्य को संपादित करते हुए बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराने के लिए सूचित किया ।

     गौरतलब है कि केन्द्र में आयुष नर्सेज कर्मियों का पदनाम भी वरिष्ठ आयुष नर्सिंग ओफिसर और आयुष नर्सिंग ओफिसर होने पर भी , तथा विगत वर्ष से कोरोना के विरुद्ध लडी जा रही इस लडाई में आयुष नर्सेज भी ऐलोपैथिक नर्सेज के साथ साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर  कोरोना योद्धा के रूप में लड़ाई लड रहा है चाहे कोविड केयर सेंटर पर हो ,सेम्पलिंग कार्यों में ,घर घर सर्वे में , रेलवे स्टेशनों पर टोल नाकों पर आदि सभी जगह पर आयुर्वेद नर्सेज अपनी सेवाएं दे  कोरोनावायरस से जंग में सरकार का सहयोग और अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है , परन्तु सरकार ने आयुष नर्सेज की एक मात्र इस गैर वित्तीय मांग को गंभीरता से नहीं लिया , जिसके कारण आयुष नर्सेज क्षुब्ध होकर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराने पर मजबूर हो गए ।

17 मई से लगातार आज 44 वें दिन भी काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराने का कार्यक्रम जारी है  

      प्रदेश के सभी विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय जी और आयुर्वेद मंत्री महोदय जी के लिए आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन हेतु अभिशंसा के लिए पत्र लिख कर आग्रह किया जा रहा है, आयुष नर्सेज की इस गैर वित्तीय मांग को भी सरकार मंजूर कर पदनाम परिवर्तन करने के लिए सरकार ध्यान दें। जब तक सरकार द्वारा हमारी मांग को गंभीरता से नहीं ले कर पदनाम परिवर्तन नहीं करती है प्रदेश का आयुष नर्सेज इसी तरह काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन लगातार करता रहेगा और आगे इस आंदोलन को अलग अलग तरीके से करने पर संघर्ष समिति विचार कर रही है ।