जून माह में उत्तर प्रदेश सरकार एक करोड़ के टीकाकरण के लक्ष्य की ओर अग्रसर

News from - उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

     जून माह में उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक करोड़ के टीकाकरण के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। अब तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 50 लाख से भी अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट वर्तमान में 98.4 प्रतिशत है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2,91,123 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं, अब तक कुल 5.47 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में 5,343 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनमें 3,350 होम आइसोलेशन में हैं. यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी। 

(फोटो: बलिया जनपद के दौरे पर जनता से संवाद करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बलिया का दौरा किया. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने जनपद के वैक्सीनेशन सेंटर, कोविड वार्ड और नॉन कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। करोना काल में प्रदेश में असहाय और गरीब लोगों के लिए मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, इस व्यवस्था में लगभग 14 करोड लोगों को मुफ्त राशन का लाभ प्राप्त हो रहा है।

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के पद पर जसवंत सैनी को नमित किया है. इसी प्रकार इस आयोग के उपाध्यक्ष पद पर हीरा ठाकुर और  प्रभुनाथ सिंह को नमित किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी टेट के प्रमाण पत्र को आजीवन मान्यता दे दी है । अब यह प्रमाण पत्र जीवन भर के लिए मान्य होगा, इससे कम से कम 10 लाख युवाओं को कैरियर में फायदा मिलेगा ।