सरकार, प्रशासन और स्कूल मिलकर शिक्षा और सिस्टम का कर रहे है " बलात्कार " - संयुक्त अभिभावक संघ

News from - Abhishek Jain Bittu 

प्रशासन पूरी तरह से स्कूलों पर आत्मनिर्भर, अभिभावकों शिकायत पर गंभीर नही है शिक्षा अधिकारी

     जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और राज्य सरकार सहित शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाए है। संघ ने बुधवार को कहा कि " राज्य सरकार, प्रशासन और निजी स्कूल मिलकर शिक्षा और सिस्टम का मख़ौल उड़ा रहे है और बलात्कार कर रहे है। " एक तरफ तो शिक्षा में सुधार और बच्चों के भविष्य के वादे और दावें ठोके जा रहे है वही दूसरी तरफ अभिभावकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है। संघ ने कहा कि " बच्चों का बच्चों भविष्य क्या अभिभावकों के भविष्य को कुचलने से सुरक्षित होगा। " क्यो अभिभावकों के अधिकारों का संरक्षण नही किया जा रहा है।

प्रशासन के रवैये से नाराज है अभिभावक, जिला शिक्षा अधिकारी इस्तीफा देंवे

     प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी पूरी तरह से निजी स्कूलों पर आत्मनिर्भर है ना अभिभावकों की शिकायतों पर संज्ञान लिया जा रहा है ना अभिभावकों की पीड़ाओं को समझा जा रहा है। अभिभावक स्कूलों के शिकायत लेकर अधिकारी से मिलते है तो उन्हें खदेड़ दिया जाता है, फीस जमा करवाने का दबाव दिया जाता है। सवाल करने पर शिक्षा अधिकारी अभिभावकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी सीधे इनकार कर रहे है। मंगलवार को शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां से मुलाकात हुई तो उन्होंने बात करने की बजाय दुर्व्यवहार किया और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार फीस जमा करवाने को कहा, जबकि उनसे पूछा गया कि फीस एक्ट 2016 का क्या होगा तो वह बिफर गए और अभिभावकों को कमरे से बाहर खदेड़ दिया। जिला शिक्षा अधिकारी के इस दुर्व्यवहार से अभिभावक आक्रोशित है और राज्य सरकार से रामचन्द्र पिलानियां को हटाने की मांग कर करते है। इस संदर्भ में गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा जाएगा और शुक्रवार को जयपुर जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी दिया जाएगा।