कोविड वैक्सीन की आडिट, जिला और राज्य स्तर पर टीमों का गठन

News from - भूपेन्द्र औझा  

टीम रैंडम सैंपल सर्वे करेगी

     भीलवाड़ा। प्रदेश मे कोविड वैक्सीन की उपलब्धता एवम उसकी  बर्बादी को लेकर गुजरे हफ्ते से पक्ष-विपक्ष मे आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अब राज्य सरकार ने ब्लॉक, जिला, प्रदेश स्तर पर वैक्सीन आडिट टीमों का गठन किया है। उसमे प्रशासनिक अधिकारी एवम चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की साझा टीम गठित की है।चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य ​मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर कोविड वैक्सीन के आडिट व जिला स्तर पर वैक्सीन के समयबद्ध व समुचित उपयोग के निरीक्षण के लिए टीमों का ग​ठन किया जाएगा। ये टीमें निर्बाध वैक्सीनेशन व इनके समुचित उपयोग पर नजर रखेंगी।

     स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव  अखिल अरोरा ने इस सबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में वैक्सीन का उपयोग सर्वाधिक हो इसके लिए ​राज्य, जिला व खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया के निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर तीन खंडीय टीम होंगी. जबकि आवधिक आडिट के लिए राज्य स्तर की तीन टीम अलग होंगी।

      प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि निरीक्षण व आडिट दलों की ओर से संबंधित टीकाकरण की परिधि में रहने वाले ऐसे व्यक्तियों का रैंडम सैंपल सर्वे कर फीडबैक लिया जाएगा. जिन्होंने कोविड वैक्सीन की एक या दोनों डोज ली हैं। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के दौरान केन्द्र सरकार की ओर जारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना भी सुनिश्चित करने का कार्य ये टीमें करेंगी।