मनोनीत पार्षदों में कायस्थ समाज को प्राथमिकता दिए जाने की मांग

 News from -  मधुप माथुर  (प्रवक्ता-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अजमेर) 

     अजमेर. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अजमेर संभाग कार्यकारिणी की मीटिंग सुमनेश माथुर की अध्यक्षता एवं संभाग प्रभारी हर प्रसाद माथुर के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई. बैठक में संगठन द्वारा की जा रही गतिविधियों से सब को अवगत करवाया गया. वहीं आगामी समय में क्रियान्वित की जाने वाली कार्य योजनाओं पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए. जिनमें प्रमुख रूप से तीर्थ नगरी पुष्कर में भगवान चित्रगुप्त जी का मंदिर, धर्मशाला, वृद्धा, विधवा आश्रम, गौशला निर्माण सहित नगर निगम अजमेर में 4 मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति करवाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, महेंद्र सिंह रलावता ,डॉक्टर गोपाल बाहेती सहित अजमेर जिले के प्रमुख नेताओं को ज्ञापन मेल द्वारा भेजा गया.


       ज्ञापन में समीर भटनागर, मुकुल माथुर, एलएस माथुर व प्रह्लाद माथुर के नामों का प्रस्ताव दिया गया है. सभा को संबोधित करते हुए हर प्रसाद माथुर व सुमनेश माथुर ने संस्था के उद्देश्य, नियमों व कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा करते हुए सामूहिक नेतृत्व, सामूहिक उत्तरदायित्व को संगठन का मूल मंत्र बताया. सभा में समाज हित में कुल 11 प्रस्ताव पारित किए गए. सभा को हर प्रसाद माथुर, सुमनेश माथुर, मुकुल माथुर, प्रफुल्ल माथुर, गोपाल माथुर, मधुप माथुर ,महेश बिहारी माथुर, निखिल माथुर, समीर भटनागर, पारुल माथुर ने भी संबोधित किया. मीटिंग में जितेंद्र प्रसाद माथुर, लोकेश माथुर, शैलेंद्र माथुर, वर्णित माथुर, नीरज माथुर, भूपेंद्र माथुर, मनीष माथुर ,बीना माथुर, अनुभव माथुर, विभोर माथुर सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.