उत्तर प्रदेश में इस माह एक करोड़ का टीकाकरण का लक्ष्य

 उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य

      उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव, अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस माह प्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। टीकाकरण का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में 1.3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से टीकाकरण का पंजीकरण किया जा रहा है । प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम है वहां आंशिक कोरोना कर्फ्यू को हटाकर साप्ताहिक बंदी लागू कर दी गई है । प्रदेश के 72 जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को हटाकर साप्ताहिक बंदी लागू की जा चुकी है, अब सिर्फ गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ में ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा है।

(फोटो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन, लखनऊ में टीम-09 के साथ बैठक की)

प्रदेश में कोविड संक्रमण तेजी से कम हो रहा है -

     मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में एग्रेसिव 'ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट' की रणनीति के साथ टेस्टिंग बढ़ाने व वैक्सीनेशन का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। प्रदेश में डेली वेजेज वाले लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा भरण पोषण भत्ता दिए जाने हेतु उनके खातों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है अब तक लगभग 11 लाख लोगों के खातों का वेरिफिकेशन हो चुका है। प्रदेश में वैक्सीनेशन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए दो महिला स्पेशल वूथ वैक्सीनेशन सेंटर पर स्थापित किए गए हैं।