फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल मंगलवार को इमैनुएल मैक्रॉन साउथइस्टर्न फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र में एक वॉकअबाउट सेशन में मौजूद थे। इसी दौरान भीड़ में शामिल एक शख्स ने अचानक राष्ट्रपति के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इस युवक को पकड़ कर जमीन पर बैठ दिया और इमैनुएल मैक्रॉन को वहां से दूर ले गए। BFM TV और RMC radio ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ड्रोम क्षेत्र मे इमैनुएल मैक्रॉन रेस्टोरेंट मालिकों और छात्रों से मुलाकात कर यह बातचीत कर रहे थे कि Covid-19 महामारी का असर कम होने के बाद जिंदगी किस तरह पटरी पर लौट रही है। राष्ट्रपति के साथ हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि इमैनुएल मैक्रॉन अपने शुभचिंतकों के बीच मजौद थे और उनसे बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वहां बैरियर भी लगाए गए थे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को, भीड़ में शामिल शख्स ने जड़ा थप्पड़