सुंदरता हो न हो June 23, 2021 • Dr. SANJAY SAXENA From - ASHOK SHARMA सुंदरता हो न हो सादगी होनी चाहिए ,खुशबू हो न हो महक होनी चाहिए ,रिश्ता हो न हो भावना होनी चाहिए ,मुलाकात हो न हो बात होनी चाहिए.. यूं तो उलझे है सभीअपनी उलझनों में पर सुलझाने की कोशिशहमेशा होनी चाहिए ।