News from - Pappu Lal Keer
गंगानगर। आम आदमी पार्टी के सूरतगढ़ जिला उपाध्यक्ष ओम राजपुरोहित के नेतृत्व में सूरतगढ़ से विजयनगर बीच मार्ग पर वाहन जांच इंटरसेप्टर टीम द्वारा वाहन चालकों को जांच के नाम पर परेशान करने पर टीम प्रभारी रणवीर भादू के मार्फत पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र दिया गया. पत्र में बताया गया कि वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से कागजात के नाम पर परेशान करना बंद करें।
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट दिखा देने पर भी चालान काटना, बदसलूकी करना ठीक नहीं है. इससे वाहन चालक व मालिक को परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि नियमानुसार मोबाइल ऐप पर वाहन से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जाती है. जिससे यह इंटरसेप्टर टीम स्वीकार नहीं करती है जो कि एक तरह से वाहन चालक के साथ अनावश्यक रूप से परेशान करने जैसा कार्य बनता है. इस प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, नगर उपाध्यक्ष सुरेश रणवा, जिला मीडिया प्रभारी सुखविंदर सिंह धरमसोत उपस्थित रहे।