आरोपी शिक्षक और सहायक शिक्षक पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बालिका को इंसाफ दिलवाये सरकार - SAS

News from - अभिषेक जैन बिट्टू (प्रदेश प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी-संयुक्त अभिभावक संघ, राजस्थान)

जोधपुर नाबालिग से दुष्कर्म मामला 

संयुक्त अभिभावक संघ ने की मांग : रोपी शिक्षक और सहयोगी शिक्षक से बालिका को 10 करोड़ का मुआवजा भी दिलवाये सरकारआ

शुक्रवार को मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग और बाल आयोग को देंगे ज्ञापन, तत्काल कार्यवाही की मांग

जयपुर। जोधपुर के शेरगढ़ में स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आने से प्रदेश के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सामने आ खड़ी हुई है अब तक बालिकाओ को असामाजिक तत्वों से खतरा नजर आता था किंतु अब स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बालिकाओ को शिक्षकों से खतरा नजर आने लगा है यह कोई पहला मामला नही है पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है और आगे भविष्य में भी ऐसी संभावनाएं देखी जा सकती है अगर राज्य सरकार ने स्कूल में पढ़ने वाली या समाज मे रहने वाली बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नही उठाये तो। 

     प्रदेश विधि सेल सदस्या एडवोकेट खुशबू शर्मा ने बताया कि स्कूलों में बालिकाओ के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से प्रदेश की ना केवल शिक्षा व्यवस्थाओ पर सवालिया निशान खड़े होते है बल्कि शिक्षकों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते है। आज प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई को लेकर चर्चाएं बहुत कम होती जा रही है और दुष्कर्म व प्रताड़ना जैसे मामले बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे है। जो राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते है, सरकार को स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओ और शिक्षकों को लेकर कानून निर्धारित करने चाहिए। जिससे मामलो को खत्म किया जा सके व शिक्षा के मंदिरों का सम्मान बरकरार रख सके।

     प्रदेश विधि मामलात मंत्री एडवोकेट अमित छंगाणी ने बताया कि संयुक्त अभिभावक संघ जोधपुर में स्कूल की बालिका से हुई दुष्कर्म की घटना की घोर निंदा करता है और आरोपी शिक्षक व सहयोगी शिक्षक पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करता है। साथ ही दोनों आरोपियों से 10 करोड़ रु का हर्जाना वसूल कर बालिका को देने की भी मांग करता है।

आज (शुक्रवार) देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

      प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर की स्कूल बालिका के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगा साथ ही एक - एक ज्ञापन राज्य महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और बाल आयोग को भी भेजकर आरोपी शिक्षकों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग करेगा।