शिल्पायन ने SMS हॉस्पिटल में कूलर भेंट किए

     जयपुर।  गत दिवस पर इस तप्ती गर्मी में मरीजों को राहत मिले इस हेतु शिल्पायन प्रशिक्षण संस्था ने SMS हॉस्पिटल में कूलर भेंट किए. संस्था की संस्थापक लक्ष्मी ने बताया कि हमारी संस्था ने मरीजों के लिए यह 5 बड़े डेजर्ट कूलर हॉस्पिटल प्रशासन को देने का निर्णय किया है. कूलर के साथ में कुछ अन्य सामग्री भी हमने दी है. यह सब भेंट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.राजेश शर्मा ने स्वीकार करली है. 

     संस्था की संस्थापक ने कहा कि कोरोना समय में हॉस्पिटल मे बहुत भीड़ है. प्रशासन व सरकार अपनी तरफ से हर प्रकार की सुविधा मरीजों को देने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. साथ ही कई सामाजिक संस्थाएँ और व्यक्ति भी अपने निजी स्तर पर हर तरह से सहायता कर रहे हैं. अतः हमारी संस्था ने भी अपने निजी स्तर पर यह कूलर हॉस्पिटल प्रशासन को मरीजों की सुविधा के लिए भेंट में दिए हैं.   

     इस अनौपचारिक कार्यक्रम में SMS हॉस्पिटल के उप-अधीक्षक डॉ. अनिल दुबे, शिल्पायन संस्था की सचिव ज्योत्स्ना माथुर, संस्था के अन्य सदस्य अशोक चतुर्वेदी, अविका माथुर, शिल्पा श्रीवास्तव सहित कई अन्य डॉक्टर्स एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे.