संघ के प्रयासों से बचा 12 वीं की छात्रा का भविष्य, स्कूल की गलत मार्कशीट को लेकर चक्कर काट रही थी छात्रा

News from - अभिषेक जैन बिट्टू (प्रदेश प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी-संयुक्त अभिभावक संघ, राजस्थान)

      संघ जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने बताया कि पिछले 5-7 दिनों से 12 वीं की एक छात्रा मार्कशीट में चेंज करवाने को लेकर लगातार स्कूलों के चक्कर काट रही थी किन्तु स्कूल संचालक 8 जुलाई का हवाला देकर छात्रा को वापस भेज रहे थे। छात्रा ने स्कूल को बताया कि उसे शनिवार तक 11 वीं की मार्कशीट सबमिट करनी है. उसी अनुसार 12 वीं का प्रमोट रिजल्ट तैयार किया जाएगा किन्तु स्कूल संचालक नही माने। इसके बाद छात्रा ने संगठन के हेल्पलाईन 9772377755 पर कॉल कर अपनी समस्या बताई। जिसके बाद में स्वयं सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक आर्दश विद्या मंदिर, जवाहर नगर गए और स्कूल मैनजमेंट से वार्ता की। 

     मार्कशीट के अंदर स्कूल मैनजमेंट की गलती थी. उसकी जानकारी दी और छात्रा को क्यो परेशान किया जा रहा सवाल किए? जिसके बाद स्कूल प्रबन्धकों ने अपनी गलती स्वीकार की और छात्रा या पेरेंट्स में से किसी को भी ओरिजनल मार्कशीट के साथ सुबह 10 बजे स्कूल बुलाया। अगले दिन छात्रा के पेरेंट्स स्कूल गए और मार्कशीट चेंज करवाकर ले आये। छात्रा के पेरेंट्स ने बताया कि अगर मार्कशीट चेंज नही होती तो मेरी बच्ची का पूरा साल खराब हो जाता। अब मेरी बच्ची का 12 वीं का रिजल्ट तैयार हो जाएगा।