क्लासमेट ने किया था रेप, 13 साल की मासूम छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म

     कोलकाता : पश्च‍िम बंगाल के नद‍िया जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 13 साल की मासूम ने बच्चे को जन्म द‍िया है. बताया जा रहा है कि 7th क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के ने ही मासूम का रेप किया था, जिसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गई.

     मामले का खुलासा होने पर पीड़‍िता की मां ने धनताला पुल‍िस स्टेशन में श‍िकायत दर्ज करवाई और पुलिस को बताया कि सातवीं क्लास में पढ़ने वाली उसकी बेटी के साथ उसके क्लासमेट ने शारीर‍िक छेड़खानी की और फ‍िर मोबाइल फोन में उन फोटो को सेव कर उसे ब्लैकमेल क‍िया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की, जिसमें पता चला कि नाबाल‍िग आरोपी अपने पर‍िवार के साथ बांग्लादेश भाग गया है. वहां उसके दादा रहते हैं.