" ऑनलाइन क्लास " का समय घटाने की मांग, एमजीडी स्कूल के अभिभावक जुटे तो प्रशासकों ने गेट पर लगवाया ताला

News from -  अभिषेक जैन बिट्टू (प्रदेश प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी-संयुक्त अभिभावक संघ, राजस्थान)

      जयपुर। शनिवार को एमजीडी स्कूल के अभिभावकों बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर " ऑनलाइन क्लास " के चलते मानसिक तनाव  झेलने पर मजबूर हो छात्र-छात्राओं के समय कम करने की मांग के साथ एमजीडी स्कूल के मुख्य द्वार पर जुटे, किन्तु स्कूल प्रशासकों ने अभिभावकों को सुनने के बजाय सिक्योरिटी गार्ड्स को निर्देशित किया कि किसी को भी स्कूल परिसर में एंट्री ना दी जाए और गेट पर ताले लगवा दिए। 

     स्कूल के अभिभावक एडवोकेट समीर किराडिया ने बताया कि वर्तमान सत्र भी पूरी तरह से ऑनलाइन एजुकेशन पर आत्मनिर्भर है जिसकी फीस में 40 % छूट देने एवं ऑनलाइन क्लास का समय कम करवाने को लेकर शनिवार को स्कूल परिसर में जुटे थे और प्रिंसिपल से मिलने का प्रयास किया था, किन्तु प्रिंसिपल ने मिलने से मना करते हुए गार्ड्स को आदेश दिए कि किसी को भी अंदर ना आने देंवे और गेट पर ताले लगवा दिए। स्कूल के इस व्यवहार से अभिभावक आक्रोशित हो गए और नारे-बाजी करने पर मजबूर होने के बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों का मांग पत्र लिया। इस दौरान एडवोकेट अमित छंगाणी, पवन गोयल, हेमन्त जैन, सुरेश भारानी , उत्कर्ष गुप्ता, धर्मेंद्र जैन, धर्मपाल सिंह, विनय खण्डेलवाल सहित अन्य अभिभावक जुटे।