जयपुर। शिक्षा, महिला उत्थान व समाज सेवा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम मोहनी बख्शी का शुक्रवार को निधन हो गया. शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा. मोहनी बख्शी के ही प्रयासों व अथक परिश्रम से सीडलिंग स्कूल से लेकर जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी तक की स्थापना से लेकर बुलंदियों तक पहुँचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी व सीडलिंग ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की संस्थापक रही हैं मोहनी बख्शी।
(मोहनी बख्शी) |
श्रीमती बख्शी को सामाजिक उत्थान के कार्यों के लिए कई बार सम्मानित किया गया है. राजस्थान ही नहीं विश्व के कई भागों में उनके विद्यार्थी उनका नाम रोशन कर रहे हैं. उनके निधन पर राज्य के नेताओं, नौकरशाहों, शिक्षाविदों और हज़ारों की संख्या में विद्यार्थियों ने शोक प्रकट किया. THE NEWS NOW परिवार भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है.