श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा कांकरोली आचार्य भिक्षु का जन्मदिन बोधि दिवस के रूप में त्याग और संयम के साथ मनाया गया

News from - Pappu lal keer

     कांकरोली। प्रज्ञा विहार तेरापंथ भवन मैं आज महा तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार जी के पावन सानिध्य में आचार्य भिक्षु का 296वा जन्मदिन एवं 264वा बोधि दिवस मनाया गया।

     इस अवसर पर प्रारंभ में कन्या मंडल के द्वारा मंगलाचरण किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञ जी ने कहा इस जन्म में यदि संबोधी प्राप्त नहीं हुई तो भविष्य में दुर्लभ है. महावीर स्वामी की इस वाणी के आधार पर आज के दिन स्वामी जी को बोधी प्राप्त हुई. बोधी प्राप्ति के लिए सरलता, सहिष्णुता और समता का जीवन जरूरी है। मुनि श्री प्रकाश कुमार जी ने कहां बर्थडे व्यर्थ डे नहीं होना चाहिए। आज के दिन स्वामी जी के जीवन से उनके नाम से प्रेरणा लेना चाहिए। 

     उद्धबोधन  प्रदान करते हुए मुनि श्री संजय कुमार जी स्वामी ने कहा कि आचार्य भिक्षु एक ऐसे महान आचार्य थे जिन्होंने अपने नाम को आचार और विचार के रूप में प्रतिष्ठित किया। अपेक्षा है हम बोधि दिवस के दिन बोधी को प्राप्त करने की कोशिश करें। कार्यक्रम का संयोजन नव दीक्षित मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञ जी ने किया। सभा के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी सोनी ने बताया कि 5 दिन तक मुनि श्री के सानिध्य में प्रातः9:00 बजे से 10:15 बजे तक कार्यक्रम सुव्यवस्थित चलेगा।