उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत

राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है । ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की जीत का आंकड़ा 600 पार कर गया है । ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मिली बंपर जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी इसके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।

     इधर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नीति 2021-2030 तक का अनावरण किया । कुल प्रजनन दर को 2030 तक 1.9% रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । प्रदेश में कोविड टीकाकरण युद्धस्तर से संचालित है, अब तक वैक्सीन की कुल 3,71,66,392 डोज लगाई जा चुकी हैं, जो देश में किसी भी राज्य के लिए सर्वाधिक है । 

     प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए हैं । इसी अवधि में उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 134 है यह जानकारी ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को दी । प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6% हो गई है । अब तक 16.83 लाख से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

(फोटो: अपने सरकारी आवास से 11 RT-PCR लैब का शुभारंभ करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से 11 RT-PCR टेस्ट लैब का शुभारंभ किया । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में पहला कोरोना केस मिला था तब प्रदेश में एक भी RT-PCR टेस्ट लैब नहीं थी. नई लैब के संचालित होने के बाद प्रदेश के अंदर टेस्टिंग की क्षमता बढ़ गई ।