News from - ARVIND CHITRANSH
आजमगढ़ (पूर्वांचल) ! राज्यपाल द्वारा सम्मानित वाराणसी से पधारे ढोलक सम्राट सुभाष कनौजिया ने हरिओम स्टूडियो लच्छीरामपुर में रिकॉर्डिंग करते हुए कहा कि शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के पास एक 'दिव्य क्षमता' है, उन क्षमताओं का उपयोग करके दुनिया में इन्हें भी सम्मान देने की जरूरत है,
आजमगढ़ की दिव्यांग गायिका सुंदरी और बलिया की रेखा दास के साथ संगीतकार ढोलक सम्राट सुभाष कनौजिया, बैंजो पर लक्ष्मण पांडे, साइड रिदम पर मुकेश विश्वकर्मा के साथ अब तक अपने जीवन में लगभग हजारों कलाकारों को प्रोत्साहित कर चुके संगीतकार सुभाष कनौजिया को अरविंद चित्रांश द्वारा आयोजित, अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल आचार्य विष्णुकांत शास्त्री द्वारा ढोलक सम्राट की उपाधि दी गई थी.