मददगार वेलफेयर फाउंडेशन की जिला कार्यकरणी घोषित

  News from - Pappu lal keer

     राजसमंद। मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर कीर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विस्तार करते हुए राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार सुभाष कश्यप एवं मुख्य राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सुरेश कुमार एकलव्य की अनुशंसा पर आज कई नियुक्तियां दी। फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव राकेश चौहान एव प्रदेश अध्यक्ष स्नेह साहनी के नेतृत्व में  राजसमंद जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। 

     1.अध्यक्ष- पप्पू लाल कीर,नेनपुरिया 2.उपाध्यक्ष - 1.कैलाश भील, खटामला 2.मुकेश लोहार, मोही 3.महासचिव- शांता जोशी, नमाना 4.संयुक्तसचिव-1.पुष्कर पालीवाल, मंडावर 2.यूनुस मोहम्मद, कुरज 5.प्रवक्ता-1.सुरेश कीर, मोही 2.नारायण लाल भील, मानपुरा 6.प्रचारक - पूजा लोहार, कुंवारिया 7. मीडिया प्रभारी - देवीलाल भील, पीपली अहिरान 8.कोषाध्यक्ष- अमित वर्मा, कांकरोली 9.प्रभारी- प्रवीण कुमार बोरीवाल, रेलमगरा को नियुक्ति किया गया।

राजसमंद की सभी 7 तहसीलों पर प्रभारी नियुक्त 

1.राजसमंद- देवीलाल भील, पीपली अहिरान 2. नाथद्वारा- शांता जोशी, नमाना 3. आमेट- सुरेश कीर, मोही 4. देवगढ़- मुकेश लोहार, मोही 5. कुंभलगढ़- कैलाश भील, खटामला 6. भीम- अमित वर्मा, कांकरोली 7. रेलमगरा- प्रवीण कुमार बोरीवाल, रेलमंगरा आदि को नियुक्त किया गया।

     मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर धर्मवीर कीर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एनजीओ गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नई जागृति लाने के लिए काम करेगा । गरीब बेसहारा व्यक्तियों को क्षेत्र में फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग करके मदद की जाएगी साथ ही गरीब बच्चो, बालिका शिक्षा पर जोर दिया जायेगा पशु पक्षियों एवं वन्य प्राणियों के लिए सहयोग किया जाएगा । प्रकृति के लिए पानी बचाव व पेड़ पौधे लगाकर क्षेत्र में हरियालो राजस्थान अभियान का शुभारंभ करके जगह जगह सैकड़ों पौधा लगाने का संकल्प लिया है । इस फाउंडेशन के माध्यम से जनहित के कार्य किया जाएगा ।