सफलता हमारे मेहनत के साथ, भाव और भावना पर निर्भर करता है - स्पेशल पुलिस कमिश्नर

 News from - ARVIND CHITRANSH

     पूर्वांचल की धरती, जिला आजमगढ़ के रहने वाले तेजतर्रार और इमानदार आई.पी.एस. देश और समाज सेवा में बहुत ही कर्मठता से तत्पर दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव. साहित्यिक और सामाजिक विचारधारा से ओतप्रोत हैं.

     जिन्होंने पूर्वांचल के जाने-माने प्रमुख समाजसेवी व लेखक निर्देशक अरविंद चित्रांश द्वारा लिखित पूर्वांचल की गरिमामई लोक संस्कृति पर आधारित लोकनाट्य "बिटिया की विदाई" का अवलोकन करते हुए बधाई दी कि  हमारी भारतीय संस्कृति बहुत समृद्ध और शक्तिशाली है. विकास की राह में पछतावा अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं सँवार सकती। इसलिए लोक परंपरा में वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख होगा और लोकसंस्कृति का संरक्षण, संवर्धन और प्रदर्शन देश और समाज के लिए हितकर रहेगा।