बिजली विभाग - इंटर डिस्कॉम सहित प्रमुख मांगों का सौंपा ज्ञापन

News from - MUKUT BIHARI 

     जयपुर. 6 जुलाई 2021 मंगलवार को राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के ओएसडी श्रीमान ललित एवं माननीय ऊर्जा मंत्री महोदय श्रीमान बीडी कल्ला से मिला और प्रमुख ऊर्जा सचिव को मुख्य मांग इन्टरडिस्कोम सहित अन्य सभी प्रमुख मांगो के लिए ज्ञापन सौंपा। 

     एक निगम से दूसरे निगम में स्थानांतरण नीति बनाने एवं तकनीकी कर्मचारियों का पद नाम बदलवाने एवं 2015 की हड़ताली कार्यवाहीयो को निरस्त करवाने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई माननीय ऊर्जा मंत्री ने शीघ्र ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर मामलों को निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया।

      इन्टरडिस्कोम ट्रांसफर के लिए राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोशियेशन द्वारा पूर्व में किये गए प्रयास और नतीजन 28 दिसम्बर 2012 की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में इस प्रकरण के पास होने व बाद में कानूनी अड़चनों का हवाला देते हुए मामले को अटकाने सम्बन्धी सभी मुद्दों पर मंत्री से बात हुई। जिस पर माननीय मंत्री ने जल्द इस मुद्दे पर अधिकारियों से विचार विमर्श कर उचित समाधान निकालने का आश्वाशन दिया है और यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र ही वार्ता के लिए बुलाकर समस्या का निवारण किया जाएगा।

(प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर)

     प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री शंकर लाल सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह कसाना, संयुक्त सचिव करण सिंह, करौली जिला अध्यक्ष कर्म प्रकाश मीणा, जयपुर से जिलाध्यक्ष देवेंद्र नागर, करौली महामंत्री यादराम, जयपुर ग्रामीण से कैलाश सैनी, प्रसारण निगम से अवधेश शर्मा एवं ऊर्जा विकास से अमर सिंह एवं इंद्राज मीणा आदि मौजूद रहे।