राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को दिया ज्ञापन - रामपाल जाट

News from - किसान महापंचायत 

     नई दिल्ली। संसद मार्ग थाना में 40 दिनों से लगातार निरूद्ध रहने वाले सत्याग्रही किसानों ने भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का स्मारक बनाने की मांग की। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में 5 जुलाई 2021 से जंतर-मंतर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को गारंटीड कानून बनाने को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शूरू हुआ। 

     6 जुलाई से सत्याग्रह करने वाले किसानों को निरुद्ध करके संसद मार्ग थाने में रखा जाता हैं। संसद मार्ग थाने की जिस बैरिक में शहीद भगतसिंह एवं उनके साथी राजगुरु एवं सुखदेव को भी निरुद्ध रखा गया था वह आज़ भी उसी स्थिति में विद्यमान हैं। संसद मार्ग थाना भवन को अंग्रेजों के शासन काल में तैयार कराया गया था, अब इस भवन की अवधि भी पूर्ण होने को है, जिसमें लगभग 1 वर्ष का समय शेष है।

     इस अवधि के उपरांत इस भवन को नए रुप से निर्माण किया जा सकता हैं। पुराना हटाया दिया जायेगा, तब उस बैरिक का भी अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। जिसमें शहीद भगतसिंह एवं उनके साथी राजगुरु एवं सुखदेव ने अनेकों दिन व्यतीत किये थे। जिसका अभिलेख इसी पुलिस थाने मौजूद है.