बढ़ रही बिजली की दरों व महंगाई के खिलाफ लिया आवाज बुलंद करने का निर्णय

 News from - Pappu Lal Keer

जनहित संघर्ष समिति का किया गठन

     हनुमानगढ़। राजस्थान में निरंतर बढ़ रही बिजली की दरों को व महगांई को कम करने की मांग को लेकर जाट भवन के अंदर मीटिंग आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व समाजसेवी वीरेंदर मेघवाल व पोखर मेव द्वारा किया गया। बैठक में हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले के तमाम साथी पहुंचे। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि यह बैठक राजस्थान में पिछले काफी समय से बेहिसाब बढ़ रही बिजली की दरों के खिलाफ रखी गई। 

     

     बैठक में उपस्थितजनो ने एक राय होकर यह फैसला लिया कि हम एकजुट होकर बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ यह लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने संघर्ष कमेटी बनाने का निर्णय लिया, जिसमें सभी की सहमति से जनहित संघर्ष समिति का गठन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी वीरेंद्र मेघवाल ने बताया की रविवार को जंक्शन स्थित जाट धर्मशाला में एक बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। जिसके पश्चात प्रत्येक शहर, गांव व ढाणी-ढाणी जाकर आमजन को बिजली की बढ़ रही दरों सहित महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

     इस मौके पर पंजाब बठिंडा से तिलक राज पटेल, श्रीगंगानगर से प्रिंसिपल भजन सिंह घारू, वीरेंद्र मेघवाल, पोखर मेव, प्रिंसिपल भजन सिंह, डॉ प्रेम शेखावत, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, नामदेव पुरी, मनीष गर्ग, बलजिंदर कौर, अशीष शर्मा, मंजू छाबड़ा, मंजू शर्मा, सुरेंद्र सोनी, मुकेश आलडिया, विनोद सोनी, स्वेता अरोड़ा, कान्हा राम जिनागल, तिलकराज पटेल, भूपेंदर सैन, धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।