उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में

 उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अंदर कोरोना संक्रमण के सिर्फ 36 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 76 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बावजूद भी टेस्टिंग में ढिलाई नहीं बरती जा रही है, पिछले 24 घंटे में 2 लाख से अधिक व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई है. प्रदेश में अब तक कुल सैंपलिंग 6 करोड से अधिक लोगों की की जा चुकी है। कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 98.6 चल रहा है। प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 664 एक्टिव मामले हैं ।

     इधर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 6,16,417 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। अब तक कुल 4,84,23,421 डोजें लगाई जा चुकी हैं यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस को दी । प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वीकेंड बाजार बंद की व्यवस्था यथावत चल रही है, इस व्यवस्था से प्रदेश के अंदर कोरोना संक्रमण को नियंत्रण को काफी सहायता मिली है।

(फोटो : कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले पत्रकारों के आश्रित परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री)
     प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन, लखनऊ में कोविड संक्रमण से जान गवाने वाले दिवंगत पत्रकारों के आश्रित परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। सभी दिवंगत पत्रकारों को कुल मिलाकर आर्थिक सहायता 5.50 करोड़ रुपए दी गई है। भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में "उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस" का रविवार को शिलान्यास किया. यह इंस्टिट्यूट 207 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।