इस हादसे से सबक लेवें

     गुड़गाँव में एक परिवार के स्कूल जाने वाले दो मासूम बच्चे, सुबह अपने बिस्तर पर मृत पाये गये। उनकी मृत्यु के संभव कारणों की जाँच-पड़ताल करते हुए, उनके खाने-पीने की पूछताछ की गयी तो .....

     बच्चों की माँ ने बताया कि बच्चों ने बाहर की कोई चीज़ नहीं खायी थी. लेकिन रात को सोते समय रोज़ाना की तरह उनको एक गिलास दूध जरूर पिलाया गया था। 

     जब फ्रिज में रखे हुए दूध के भगौने की जाँच की गयी तो उसके तले में 3-4 इंच का एक साँप का बच्चा मरा हुआ पड़ा मिला। वह फ्रिज में कैसे पहुँचा ......... और दूध के भगौने में कैसे गिर गया ........??? परिवार ने याद करके बताया कि वे सब्जी मंडी से पालक लाये थे और उस गड्डी को बगैर खोले, बगैर देखे फ्रिज में रख दिया था। हो सकता है, उसी पालक की गड्डी में से निकलकर वह साँप का छोटा सा बच्चा दूध के भगौने में गिर गया होगा। 

     बेशक, बच्चों की मौत का कारण तो स्पष्ट हो गया. लेकिन ...... परिवार ने अपने दो नौनिहाल बच्चे खो दिये। इसलिए फ्रिज में कोई भी वस्तु, विशेष रूप से पत्तेदार भाजी रखने पर हमें बहुत सावधान रहना चाहिए तथा वस्तुओं को अच्छी तरह से देख-भाल कर और ढक कर ही फ्रिज में रखना चाहिए। समय समय पर अपने फ्रीज की साफ़ सफाई भी करते रहें। घर में, किचन में कोई भी खाने-पीने की वस्तु बिना ढकी नहीं रखनी चाहिए। 

     इस हादसे से हम सबको सबक लेना चाहिए।