News from - भूपेन्द्र औझा
भीलवाड़ा। केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव की प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा आज गुरुवार को प्रदेश के भिवाडी से अलवर होते हुए झूझनु जिले में प्रवेश हो गया। मंत्री यादव के इस यात्रा में आज केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पुनिया सहित कई अन्य नेता भी साथ है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जयपुर बिडला आँडिटोरियम मे शाम के कार्यक्रम में शिरक्कत नहीं करने की संभावना है। पहले वंसुधरा राजे के मंत्री यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जयपुर बिड़ला आँडिटोरियम मे आने भाग लेने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था लेकिन वंसुधरा राजे की बहु निहारिका की तबीयत खराब होने से उनके दिल्ली से जयपुर नहीं आने की संभावना जताई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में शामिल भाजपा के 39 मंत्री देशभर में जनता के बीच आशीर्वाद लेने के लिए देश के राज्यों की यात्रा पर निकालें है। जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए मोदी सरकार के सभी नये मंत्री देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव 19 से 21 अगस्त तक तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा पर अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर व अजमेर की यात्रा पर रहेंगे।
जन आशीर्वाद यात्रा में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, प्रदेश भाजपा नेता डाॅ. सतीश पूनियां, गुलाबचंद कटारिया, चन्द्रशेखर, राजेन्द्र राठौड इत्यादि रहेंगे
शर्मा ने बताया कि यह यात्रा लगभग 417 किलोमीटर की होगी, जिसमें 40 से अधिक स्थानो पर जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे। उन्होने बताया कि यात्रा 19 अगस्त को सुबह 8ः30 बजे भिवाडी से शुरू होगी। जिसमें भिवाडी, तिजारा, किशनगढबास, बानसूर, कोटपुतली, शाहपुरा में स्वागत सभा होंगी। 20 अगस्त को दूदू, किशनगढ, पुष्कर, अजमेर में स्वागत सभा रहेंगी।