News from - PAPPU LAL KEER
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कांकरोली मे आध्यात्मिक प्रवचन माला
काकरोली। महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार जी ने चतुर्दशी के दिन हाजिरी के दौरान कहा - मर्यादा से परिवार और धर्म दोनों सुरक्षित रहते हैं। श्रावक लोगों को भी तेरापंथ धर्म संघ की मर्यादा को जानना चाहिए। इससे पूर्व नव दीक्षित मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञ जी ने कहा भगवान महावीर ने समय को आत्मा कहा है। समय का बड़ा मूल्य होता है।
एक एक क्षण बड़ा कीमती होता है। श्रावण के महीने में श्रावकों को श्रवण करना चाहिए। सुनना भी एक कला है। सुनने के साथ उसे जीवन में उतारना और सोने में सुहागा हो जाता है। जीवन में पैसे का भी अपना मूल्य है। पैसा कुछ है किंतु सब कुछ नहीं है। पैसे से आदमी पलंग खरीद सकता है लेकिन नींद नहीं। पैसे से पुस्तक खरीद सकते हैं लेकिन ज्ञान नहीं। पैसे से भोजन खरीद सकते हैं लेकिन भूख नहीं। पैसे से सुंदर होने की सामग्री खरीद सकते हैं किंतु सुंदरता नहीं।
इस अवसर पर तपस्वी मुनि श्री प्रकाश कुमार जी विशेष रूप से उपस्थित थे। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने बताया कि श्रद्धालु जन कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए अपने जीवन को श्रद्धा और ज्ञान से भावित कर रहे हैं।