News from - UOT office
जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के बीच अकादिमक, अनुसंधान और प्रशिक्षण में उत्कृष्टता को बढ़ावा तथा शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग की सुविधाओं के लिए समझौता (MOU) किया गया! इस एमओयू में छात्रों के लाभ के लिए द्विपक्षीय तथा अन्य सहयोग के तहत विश्व स्तरीय अनुसंधान तथा अकादमिक कार्यों व शिक्षकों को उत्कृष्ट ट्रेनिंग का सहयोग दिया जाएगा!
इस एमओयू पर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रेसिडेंट डॉ- अंशु सुराणा तथा आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए निहार एन. जबुसरिया द्वारा हस्ताक्षर किया गया यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ- अंशु सुराणा ने कहा कि इस प्रकार के एमओयू से छात्रों तथा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान का अनुभव प्राप्त होगा जो उन्हें उनके भविष्य के कैरियर में लाभान्वित करेगा!
इस सहमति पत्र के तहत यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एवं द इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया मिलकर कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विषय पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के बराबर मान्यता दी जाएगी।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से श्री चंद्रकांत दुगर (Advisor-यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी) एवं कमल किशोर जांगिड़ और आईसीएआई की तरफ से उनके बोर्ड ऑफ स्टडीज के सभी सदस्य उपस्थित थे।