सीबीएसई बोर्ड रजिस्ट्रेशन में भी धांधली का खेल, 10 वीं बोर्ड की रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रु, स्कूल ने वसूले 1950 रु.

 News from - अभिषेक जैन बिट्टू

     भिवाड़ी। शुक्रवार को भिवाड़ी में एक निजी स्कूल संचालक द्वारा बोर्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म के शुल्क में भी धांधली का मामला सामने आया है। संयुक्त अभिभावक संघ ने स्कूल पर सीबीएसई बोर्ड रजिस्ट्रेशन शुल्क में भी धांधली का गंभीर आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि 10वीं बोर्ड रजिस्ट्रेशन फार्म शुल्क की सीबीएसई बोर्ड ने 1500 रु फीस निर्धारित की हुई है. इसके अतिरिक्त 300 रु अलग से कोई सब्जेक्ट लिया हुआ है तो उसके चार्ज लगते है। जबकि एमपीएस भिवाड़ी में 10 वीं बोर्ड में सब्जेक्ट का कोई सलेक्शन नही होता है तो 300 रु बोर्ड रजिस्ट्रेशन के नाम पर धांधली क्यों एवं 150 रु प्रोसेसिंग फीस क्यों ?


     प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि निजी स्कूल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मनमाने तरीके फीस वसूल रहे है उसके बावजूद अब बोर्ड रजिस्ट्रेशन के नाम पर खुलेआम धांधलियां कर रहे है। बोर्ड रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन फॉर्म का शुल्क भी मनमुताबित वसूलते है और रसीद मांगने पर रसीद नही देते है. शुक्रवार को भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया भिवाड़ी के मॉर्डन पब्लिक स्कूल के अभिभावक एडवोकेट उमाशंकर की शिकायत हेल्पलाइन 9772277755 नम्बर पर प्राप्त हुई। 

     शिकायत में उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को  उन्होंने अपने बच्चे का 10 वीं का सीबीएसई बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करवाया है. स्कूल के कहे अनुसार उन्होंने 1950 रु जरिए चैक दे दिए, जब रसीद मांगी तो स्कूल के एकाउंट विभाग में कार्यरत शेखावत जी रसीद देने से मना कर दिया एवं धमकी दी कि जाओ कोर्ट में केस कर दो. साथ ही उन्होंने यह भी धमकी दी कि वह मेरे बच्चे का रिजल्ट भी खराब कर उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी। अभिभावक द्वारा पुनः रसीद मांगी गई तो नाराजगी करते हुए 1950 रु की रसीद सीबीएसई बोर्ड परीक्ष फीस के नाम से काटकर दे दी।  ब्लाक शिक्षा अधिकारी और सीबीएसई बोर्ड में अभिभावक की शिकायत के आधार पर संघ की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। अगर कार्यवाही नही हुई तो संयुक्त अभिभावक संघ कानूनी प्रक्रिया अपनाएगा।