उत्तर प्रदेश में बीजेपी शासित योगी सरकार ने पूर्ण किये 4 वर्ष

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस दौरान प्रदेश सरकार ने विगत 4 वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों को प्रेस के माध्यम से जनता को अवगत कराया. जिसमें प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार रही :-

     प्रदेश में अब तक पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित किए जा रहे हैं। 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है और 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण प्रगति पर है इसके साथ ही 10 शहरों में मेट्रो योजनाएं प्रगतिशील हैं। प्रदेश में इस समय 7 नए विश्वविद्यालय निर्माणाधीन है । आज उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने में और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में अग्रणी बन चुका है। प्रदेश के अंदर स्टार्टअप नीति के तहत 5 लाख युवाओं को नया रोजगार मिला है और 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां योगी शासन के दौरान प्राप्त हुयी है।

     गोरखपुर और रायबरेली में एम्स पूरी तरह संचालित हो चुके हैं और गोरखपुर में एक आयुष विश्वविद्यालय की भी स्थापना की जा रही है। प्रदेश के अंदर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 23 लाख श्रमिकों को भरण-पोषण हेतु ₹230 करोड़ (₹1,000/श्रमिक) की धनराशि हस्तांतरित की गई है।

     कोराना वैक्सीन की डोज देने में भी उत्तर प्रदेश अग्रणी है अब तक प्रदेश के अंदर 9 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक प्राप्त हो चुकी है। प्रदेश में योगी शासन काल के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए जिसमें एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया और सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।