News from - वार्ड नं 48
जयपुर। आज कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइन विधान सभा क्षेत्र में वार्ड नं 48 में शर्मा कॉलोनी, नंदपुरी में कोविड–19 का टीकाकरण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
(दौलत सैनी) शिविर के प्रमुख कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी दौलत सैनी ने बताया कि माननीय मंत्री महोदय प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने सिविल लाइन विधान सभा क्षेत्र में कोई भी बिना वैक्सीन के ना रहे। अपने क्षेत्र में सभी लोगों को नारा दिया है कि मैं भी वैक्सीन लगवाऊगा, कोरोना को जड़ से मिटाऊगा।
इस शिविर में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली एवम् दूसरी डोज समस्त कॉलोनी निवासीयों को लगाई गई। मुख्य कार्यकर्ता प्रदीप चौधरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष साधु शर्मा, हितेश तवर, राजू वर्मा, जगदीश सैनी, मनीष सैनी, दीपेश तवर, हर्ष प्रजापति, दीपक तंवर, बबलू कुमावत आदि अन्य कार्यकर्ता सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद रही।