अंकुश धोका ने तप करके चमत्कार पैदा किया - मुनि संजय कुमार

News from - Pappu Lal Keer

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कांकरोली 

तप अभिनंदन

     कांकरोली. महा तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार  के सानिध्य में अंकुश धोका राजनगर का 15 उपवास की तपस्या पर अभिनंदन बहूमान किया गया.  मुनि  सिद्ध प्रज्ञ ने कहा राज नगर के इतिहास में यह पहली घटना होगी धोका परिवार में इतनी छोटी उम्र में इतनी बड़ी तपस्या करके कीर्तिमान स्थापित किया। ऐसा लगता है इस बालक में वैराग्य की भावना है  हो सकता है भविष्य में यह बालक संयम की दिशा में आगे बढ़ कर राजनगर और धोका परिवार का नाम रोशन करेगा।

     इससे पूर्व महिला मंडल कांकरोली ने तपअभिनंदन गीत का संज्ञान किया. उद्बोधन प्रदान करते हुए शतावधानी मुनि श्री संजय कुमार  ने कहा अंकुश ने तपस्या करके बड़ी वीरता का परिचय दिया. इसकी यह तपस्या आश्चर्य कार्य है, हमें केवल अनुमोदना ही नहीं अनुकरण भी करना चाहिए. इस अवसर पर हमें संकल्प करना चाहिए कि हम अपने जीवन में विवाद ना करें, क्लेश ना करें तो हमारी सद् गति संभव है.

     इस अवसर पर मेवाड़ अंचल की ज्ञानशाला की संयोजिका तपस्वी अंकुश की माता श्री रितु धोका ने विचार व्यक्त करते हुए कहा मुझे इस बात की बड़ी प्रसन्नता है कि यह धीरे-धीरे तपस्या के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहा है. अभिनंदन के अवसर पर नीतू बापना ने अंकुश के प्रति नए गीत का सृजन किया। अभिनंदन के अवसर पर नरेंद्र लोढा, सुश्री पूर्वी कांवडिया, प्रकाश कोठारी, महावीर धोका तथा ज्ञानशाला राजनगर की बहनों ने गीत एवं विचारों से तपस्वी अंकुश धोका का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

     कार्यक्रम के अंत में तपस्वी अंकुश धोका का तप,अभिनन्दन पत्र और साहित्य द्वारा तेरापंथ सभा कांकरोली के अध्यक्ष प्रकाश सोनी, शांतिलाल चोरड़िया, बाबूलाल डांगी, महेंद्र कोठारी, नन्दलाल बापना, चन्द्र प्रकाश चोरड़िया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष इंद्रा पगारिया, मनीषा कछारा द्वारा अभिनंदन किया गया।

     कार्यक्रम का सफल संचालन मुनि श्री प्रकाश कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। सम्मान समारोह का संयोजन तेरापंथ सभा के मंत्री हिम्मत कोठारी ने कुशलता पूर्वक किया. तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।