News from - Abhishek Jain Bittu
अभिभावकों की शिकायतों पर प्रशासन पूरी तरह मौन
Jaippur. संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और विधि मामलात मंत्री एडवोकेट अमित छंगाणी ने कहा कि प्रदेश में स्कूलो को लेकर जारी गाइडलाइन की बिल्कुल भी पालना नही हो रही है और ना ही प्रदेश का शिक्षा विभाग गाइडलाइन को लेकर सतर्कता बरत रहा है।प्रदेश में स्थिति इतनी विकट है कि अभिभावकों की शिकायतों पर ना राज्य सरकार में कोई सुनवाई है ना प्रशासन में कोई सुनवाई है। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक कि क्लासों की स्थिति ऐसी है कि स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन क्लास तक के विकल्प बंद कर दिए, जबर्दस्ती बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है, स्वीकृति पत्र नही भरकर भेजने पर बच्चों की ऑनलाइन क्लास बन्द की जा रही है। लगातार शिकायतें शिक्षा विभाग, अधिकारियों को नोट करवा रहे है लेकिन शासन और प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किये बैठा है।