उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

 News from - उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने बलरामपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया इसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में माननीय मंत्री द्वारा 11,633 राशन किटो का वितरण बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को किया गया।

(फोटो: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र)
     प्रदेश में वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ चुका है अब तक 7 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों को वैक्सीन की डोज जा चुकी है । प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं । 24 घंटे में 26 लोग तथा अब तक 16,86,182 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 269 एक्टिव मामले हैं । 

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना । इस दौरान प्रदेश भर से लोगों ने उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री को बताया और मुख्यमंत्री ने भी उनकी समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन वहां पहुंचे व्यक्तियों को दिया । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का विशेष ध्यान रखा गया ।

     उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1,710 करोड़ रुपए की 180 परियोजनाओं का शिलान्यास भारत सरकार के रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह के द्वारा किया गया । इस अवसर पर भारत सरकार के रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में तेज़ी से विकास हो रहा है और लखनऊ को ‘नम्बर वन’ शहर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं ।