News from - अभिषेक जैन बिट्टू
खोपरा-मिश्री खिला मांगी माफी, कोरोना से हुई मौतों पर दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
जयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ मानसरोवर संभाग के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर शुक्रवार को " सामूहिक क्षमावाणी पर्व " मनाया और सभी पदाधिकारी मध्यम मार्ग, विजय पथ स्थित महादेव रेस्टोरेंट में जुटे और एक-दूसरे का अभिनंदन किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू भी शामिल हुए।
संभाग अध्यक्ष कुलदीप छाबड़ा और महामंत्री अनुज गंगवाल ने बताया कि " सामूहिक क्षमावाणी पर्व " के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात श्रीमती कविता जैन, श्रीमती शिखा गंगवाल, श्रीमती अंजना जैन और श्रीमती प्रियंका अजमेरा द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत कर की गई। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने भजन-भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया। इस बीच सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक-एक कर कार्यक्रम को सम्बोधित कर " क्षमा के भावों को धारण कर गत एक वर्षो में जाने-अनजाने में हुई त्रुटियों के लिए क्षमा याचना की साथ ही कोविड़ - 19 महामारी के चलते दिवंगत हुए लोगों को शब्दों के माध्यम से दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही जिनेन्द्र प्रभु से कोरोना महामारी को इस दुनिया से समाप्त करने की प्रार्थना की। अंत में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्य की सामूहिक गोठ हुई और गोठ के बाद एक -दूसरे को खोपरा-मिश्री खिलाकर क्षमा मांगी। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री निशांत जैन, जयपुर जिला महामंत्री रक्षित जैन, मंत्री पुलकित लुहाड़िया, उपसंगठन मंत्री अनंत जैन, प्रचार मंत्री हर्षित गोधा, सदस्य हर्षित जैन, पराग रारा, पूर्व मंत्री नरेश शाह, श्रीमती अंकिता जैन, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती टीना जैन, अमित जैन, रितिका जैन आदि सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि कोरोना महामारी ने देश और समाज मे " क्षमा " के महत्व को बढ़ा दिया है, इस महामारी ने एक-दूसरे से मिलना छुड़वा दिया, जिसके चलते गलतियां भी अधिक होने लगी है, हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़नी पड़ेगी, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी सभी गाइडलाइन को हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपनाकर इस महामारी के खिलाफ जंग जितनी है। सभी से अपील है जब भी घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क अवश्य लगाए, 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान रखे साथ ही जितना संभव हो उतनी बार हाथों को धोते रहे। यह छोटे-छोटे उपाय है जिनकी आदत डालने से हम सभी मिलकर कोरोना की बहुत बड़ी जंग जीत सकते है इसके साथ ही हम सभी का यह भी कर्तव्य बनता है कि जितना संभव हो समाज मे जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके। पिछले डेढ़ वर्षो में जैन युवा एकता संघ के सभी सदस्यों के सहयोग से 6 लाख से अधिक भोजन के पैकेट, 2 हजार से अधिक राशन कीट सहित जरूरतमंद लोगों को दवाईयां पहुंचाई गई। जो आगे भी जारी रहेगी।
संभाग अध्यक्ष कुलदीप छाबड़ा ने बताया कि शहर के प्रत्येक नागरिक का शतप्रतिशत वेक्सिनेशन हो में भी अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ परिवार अपना यथासभंव सहयोग प्रदान करेगा। जल्द ही जयपुर की विभिन्न कॉलोनियों में वेक्सिनेशन केम्प लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। सीएमएचओ से स्वीकृति प्राप्त होते ही शहरभर में वेक्सिनेशन केम्प लगाए जाएंगे।