News from - गोपाल सैनी (कार्यालय सचिव-किसान महापंचायत)
जयपुर से दिल्ली कूच का 284 वां दिन तथा सत्याग्रह का 65 वां दिन
नई दिल्ली. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने एवं वर्ष पर दाने-दाने की खरीद सुनिश्चित करने के लिए सत्याग्रही दल 65 वें दिन जंतर - मंतर पहुंचा। वहाँ बैनर के साथ नारेबाजी कर किसानों को उनकी उपजों के दाम दिलाने की आवाज को बुलंद की। इसके उपरांत पुलिस ने सत्याग्रहियों को अभिरक्षा में लेते हुए पुलिस थाना संसद मार्ग नई दिल्ली में निरुद्ध कर दिया।
इन सत्याग्रहियों में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छीतर लाल गुर्जर , प्रचार प्रसार मंत्री मिश्री लाल गुर्जर, प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा, छोटू लाल चौहान बीकानेर, कृष्ण कुमार स्वामी कोटपूतली जिला जयपुर एवं हरियाणा से समाजसेवी इन्द्रजीत नेहरा सत्याग्रह में सम्मिलित हुए हैं।
कल गृहमंत्री, कृषि मंत्री, खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्री सहित कृषि एवं सहकारिता विभाग के सचिव को ज्ञापन दिए। ज्ञापन के माध्यम से किसान आंदोलन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सरलतम सुझाव दिए गए हैं। विशेषकर केंद्र सरकार द्वारा अब तक की गई घोषणाओं को पूरा कर उनके कथनी-करनी के अंतर को समाप्त करने के लिए आग्रह किया गया है।
ज्ञात रहे कि राजस्थान के किसानों ने किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में जंतर-मंतर नई दिल्ली के लिए 28 नवंबर 2020 को जयपुर के सेंट्रल पार्क से कूच किया था, जिसका आज 284 वां दिन है।