News from - Pappu Lal Keer
राजसमंद। ग्राम पंचायत भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र सुरक्षा गार्ड संघ की ओर से जिला कलेक्टर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मानदेय सीधे खाते में देने की मांग रखी। ज्ञापन में बताया कि राजीव गांधी केंद्रों में कार्यरत सभी सुरक्षाकर्मी 2013 अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन सुरक्षागार्डों के साथ आर्थिक शोषण हो रहा है। क्योंकि उनको किसी एजेंसी के द्वारा नियुक्त किया जाता है। जिससे उनका पूरा मानदेय नहीं मिलता है। साथ ही 24 घंटे तक भी ड्यूटी करवाई जा रही है।
खमनोर ब्लोक के सुरक्षा गार्ड भाईयों का मानदेय 2/2/2020 से आज 29/9/2021 तक बाकी है। न्युनतम मजदूरी5850 से कम 4400 रूपये मिल रहे हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष सजन सिह,ब्लोक अध्यक्ष ललित सेन, ब्लोक सचीव नारायण लाल गमेती, उपाअध्यक्ष विजय सिह, रमेश गमेती, चमपा लाल गमेती, विनोद, मुकेश , सभी ब्लॉक के सुरक्षा गार्ड आदि उपस्थित थे।