यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बीबीए विभाग का अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न

News from - UOT 

     जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर के बीबीए विभाग का अभिविन्यास कार्यक्रम दिनांक 6/09/2021 को संपन्न हुआ. जिस में प्रेरक गुरु अनुराग सिंह यादव एवम कॉर्पोरेट ट्रेनर शरद कामरा के द्वारा विद्यार्थी को प्रबंधन के क्षेत्र में सफलता के मंत्र बताए गए. 


     विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम सुराणा एवम वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना के द्वारा भी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ वीएन प्रधान एवम प्रो वीसी डॉ अंकित गांधी भी सममिलित हुए। नव अगुंतक छात्रों का तिलक लगा कर एवं मल्यार्पण कर स्वागत किया गया.