कथनी के अनुसार करनी करें पंजाब के नए मुख्यमंत्री तो देश में बनेंगे उदाहरण – रामपाल जाट

News from - गोपाल सैनी (कार्यालय सचिव-किसान महापंचायत) 

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के “किसानों के हितों के लिए अपनी गर्दन भी कटवा सकता हूं”। 

वक्तव्य पर प्रतिक्रिया

     मान्यवर साहेब, आपको अपनी गर्दन कटवाने की आवश्यकता नहीं है, बिना गर्दन कटाये किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की प्राप्ति सुनिश्चित कर सकते है.

     नई दिल्ली. पंजाब सरकार द्वारा केंद्र के तीन कानूनों के संशोधन विधेयक में गेहूं एवं धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने संबंधी प्रावधान किया गया है. यह प्रावधान तभी प्रभावी हो सकता है, जब इसे राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित किया जाए किया जाए। वर्तमान परिस्थितियों में यह संभव प्रतीत नहीं होता है।

     इस दिशा में भारत सरकार द्वारा 2017 में तैयार किया गया आदर्श कृषि उपज मंडी एवं पशुपालन अधिनियम, 2017 के अनुसार राज्य में “पंजाब कृषि उपज मंडी अधिनियम” में संशोधन सरलता से किया जा सकता है। जिससे केंद्र द्वारा घोषित सभी उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त होना सुनिश्चित हो जाएगा । इसमें “आम के आम गुठली के दाम” वाली लोकोक्ति चरितार्थ हो जाएगी । यह सर्वोत्तम काम है और उसके लिए राष्ट्रपति के अनुमोदन की आवश्यकता भी नहीं होगी यह आपके अधिकार क्षेत्र का विषय है।

     आप का दिया गया वक्तव्य सत्यता पर खरा उतरे जिससे आपकी कथनी-करनी में अंतर नहीं रहे, यह पंजाब के लिए तो उपादेय होगा ही, सपूर्ण देश के लिए भी उदहारण बनेगा। फिर आपके द्वारा दिए गए वक्तव्य में “किसानी डूबी तो हिंदुस्तान डूब जायेगा ।.......पंजाब सरकार किसानो के साथ खड़ी है और किसानो के लिए सब कुछ न्योछावर करने को तैयार है” यह कथन भी सार्थक हो जायेगा।

(पुलिस थाना संसद मार्ग नई दिल्ली पर नारेबाजी करते हुए सत्याग्रही)
     आज 79 वें दिन सत्याग्रह में सत्याग्रहियों को पुलिस थाना संसद मार्ग ने निरुद्ध की गयी अवधि में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने इस विषय पर सत्याग्रहियों के समक्ष चर्चा की, जिसपर सत्याग्रही प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, उपाध्यक्ष छीतर लाल गुर्जर, प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा, प्रचार मंत्री मिश्री लाल गुर्जर, मेव क्षेत्र के अकबर खान, फुलेरा तहसील से हनुमान बिजार्नियाँ तथा दिल्ली प्रदेश की ओर से सत्याग्रह कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश छिल्लर ने इसका पुरजोर समर्थन किया।