उत्तर प्रदेश सरकार 68 लाख छात्रों को देगी टैबलेट और स्मार्टफोन

उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     प्रदेश सरकार ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल और तकनीकी शिक्षा का ज्ञान हासिल कर रहे लगभग 68 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और लैपटॉप प्रदान करेगी. इस योजना के लिए लाभार्थियों का चयन संस्थान के विभाग अध्यक्ष द्वारा नमित किए गए नामों के आधार पर किया जायेगा।

     उत्तर प्रदेश सरकार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत 18 अक्टूबर से करेगी। यह अभियान 18 अक्टूबर से लेकर 17 नवंबर तक चलाया जाएगा इसके अंतर्गत डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार इत्यादि संचारी रोगों के बचाव से नियंत्रण उपाय अपनाए जाएंगे।

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चंदौली जिले में एक राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास सहित 800 करोड़ की परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया गया।

(फोटो: सुदर्शन भारत परिक्रमा एनएसजी ब्लैक कैट कार रैली के समारोह में शिरकत करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री)
     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1090 चौराहे पर सुदर्शन भारत परिक्रमा एनएसजी ब्लैक कैट कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा 2 अक्टूबर को इस रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली से रवाना किया था। यह कार रैली स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुड़े स्थलों से गुजरते हुए 12 राज्यों के 18 शहरों से होते हुए 7500 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय करेगी। 

     उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के प्रति किए जा रहे कल्याणकारी कार्य को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 45 कृषि उत्पाद मंडियों को शुल्क मुक्त किया जा चुका है। 27 मंडियों में कोल्ड चेंबर का निर्माण किया जा चुका है और प्रदेश के अंदर अब तक 20 कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना अब तक की जा चुकी है जिससे प्रदेश के किसानों को समग्र लाभ मिल रहा है।