दीपशिखा कला संस्थान एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के एम बी ए छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम संपन्न

News from - UOT Desk

     जयपुर। दीपशिखा कला संस्थान एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के एम बी ए छात्रों हेतु बुधवार, दिनांक 20 अक्टुबर, 2021 को होटल गोल्डन टुलिप में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्या वक्ता अनुराग सिंह यादव  ने मोटिवेशनल स्पीच द्वारा सभी  छात्रों को अपने लक्ष्य की और पूर्ण रूप से जुट जाने को प्रेरित किया।

     साथ ही उन्होंने प्रबंधन के विभिन्न डोमेन जेसे मार्केटिंग, एच आर और फाइनेंस में उपलब्ध  विभिन्न  संभावनाओं पर भी चर्चा की. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डा॰ वी॰ एन॰ प्रधान ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें संबोधित किया।

     संस्थान के अध्यक्ष डा॰ प्रेम सुराणा एवं वाईस चैयरमेन डा॰ अंशु सुराणा द्वारा भी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मैनेजमेंट के एच ओ डी एवं शिक्षक भी सम्मिलित हुए एवं छात्रों को महाविद्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। यूनिवर्सिटी  के विभिन्न कम्पनीज से हुए एम ओ यू के बारे में भी जानकारी दी गयी।

     नव आगन्तुक छात्रों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया एवं पूर्व छात्रों द्वारा रचनात्मक प्रस्तुति दे कर उनका उत्साह्वर्धन किया।