News from - Arvind Chitransh
आजमगढ़. डेंगू और डायरिया से सुरक्षा हेतु साफ-सफाई और छिड़काव की मुहिम में कोलबाज बहादुर से लेकर सिविल लाइन रोडवेज पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस.के. सत्येम और भारत गैस एजेंसी के आसपास चारों तरफ डायरिया, मलेरिया और डेंगू का प्रकोप से बचने के लिए जगह-जगह एंटी लारवा का छिड़काव, साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया.
प्रमुख सामाजिक चिंतक अरविंद चित्रांश ने कहा कि स्वच्छता अभियान के रणबांकुरे सी.पी. यादव और गुलाब चौरसिया द्वारा साफ-सफाई और छिड़काव की मुहिम अनवरत चलाते रहना बचाव का एक कारण सिद्ध होगा। आगे अरविंद चित्रांश ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक, जनपद में जहां जहां पानी इकट्ठा हुआ है. वहां-वहां एंटी लारवा का छिड़काव और साफ-सफाई जरूर करते रहें। कोशिश रहे कि पानी कहीं भी इकट्ठा ना हो और जहां पानी इकट्ठा हो जा रहा है वहां छिड़काव जरूर करें ताकि हमारा परिवार और हमारे बच्चे सुरक्षित रहें।
आप सभी लोग इस समय सतर्क रहें। गंदे पानी से होने वाली बीमारियां बहुत तेजी से फैल सकती हैं. इसलिए बाहर से आने के बाद हाथ, पैर, मुंह अच्छे से धुलें। पौष्टिक और साफ सुथरा आहार लें. अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित करें। स्वस्थ रहें और लोगों को भी जागरूक करते रहें।