विश्वविद्यालय पहुंचे फोगाट

 आयुष नर्सेज भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध करवाने हेतु विश्वविद्यालय पहुंचे फोगाट

विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार सीमा कविया, उप कुलसचिव महेंद्र शर्मा , भर्ती समन्वयक पी पी व्यास तीनों के साथ संयुक्त  बैठक कर सभी मुद्दों पर हुई चर्चा।

लगभग 45 मिनट चली वार्ता में बेरोजगारों की सभी आपत्तियों और मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा।


      जयपुर राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट ने राजस्थान के बेरोजगार आयुष नर्सेज की भर्ती के संबंध में आ रही शंकाओं और समस्याओं के समाधान हेतु आयुर्वेद विश्वविद्यालय पहुंच कर अधिकारियों के साथ सामूहिक बैठक आहूत कर सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा कर भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध करने हेतु जोरदार तरीके से बेरोजगारों का पक्ष रखा।जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से रजिस्ट्रार सीमा कविया जी ने बेहद विस्तृत और पारदर्शी तरीके से पक्ष रखकर सभी शंकाओं का बिंदुवार समाधान प्रस्तुत किया।

इनमें प्रमुख रूप से राजस्थान के अतिरिक्त अन्य राज्यों से डिप्लोमा लेकर आने वाले विद्यार्थियों के विषय में उन्होंने बताया की सभी ऐसे अभ्यर्थी भर्ती से बाहर किए जायेंगे।इसके अतिरिक्त जिन लोगो ने किसी भी किस्म के ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं उन्हें किसी कटेगरी में नहीं रखते हुए सीधा भर्ती से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।खेल कोटे में बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र मिलने की आशंका के मध्यनजर ये तय किया गया की इन सभी प्रमाण पत्रों की एक्सपर्ट पैनल से जांच करवाई जायेगी और सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों जैसे विधवा, परितक्यता, विकलांग तथा जाति संबंधी दस्तवेजों की बारीकी से जांच करने के बाद भी इनको जारी करने वाले अधिकारियों और कार्यालयों से इनका सत्यापन करवाकर ही अंतिम वरीयता सूची जारी की जाएगी।जिन अभ्यर्थियों के विषय में हमें पूर्व जानकारी मिल रही है उनके विषय में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को जो योग्य नहीं है उसे प्रवेश नहीं मिले तथा किसी  भी योग्य अभ्यर्थी का हक नहीं मारा जा सके।

साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज करवाई हैं उनके विषय में भी पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी और दस्तावेज सत्यापन के बाद पुनः योग्य अभयर्थियों की सूची जारी की जाकर सभी बेरोजगार आवेदकों को पुनः एक मौका दिया जाएगा की अगर उन्हें  इस सूची में भी कोई गड़बड़ी या अनियमितता नजर आए तो वे 3 दिवस में आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे ताकि किसी भी किस्म की कोई गड़बड़ी का चांस नहीं रहे।

      मीटिंग में संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता रतन कुमार प्रजापति ,सुनील कुमार झुंझुनूं,अरुण कुमार झुंझुनूं और गुलाब सिंह  उपस्थित रहे।

     लगभग 45 मिनट तक चली वार्ता में बहुत ही विस्तार से सभी मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ये विश्वास दिलाया गया की हर स्तर पर पारदर्शिता और समयबद्ध भर्ती पूरी करवाई जायेगी और किसी का भी हक नहीं मारा जायेगा।

         किसी भी बेरोजगार को इस बात की कतई चिंता करने की जरूरत नहीं है की इस भर्ती में उनके साथ न्याय नहीं होगा।भर्ती के निष्पक्ष संपादन हेतु हम सब पूर्ण रूप से कटिबद्ध हैं।